जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के हैंडबॉल कोच दिनेश बने नेशनल गेम्स में रेफरी, गोवा में चल रही स्पर्धा में करेंगे जजमेंट

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के हैंडबाल कोच सुमार दिनेश गोवा में चल रही नेशनल गेम्स में रेफरी चयनित हुए हैं।

Oct 31, 2023 - 17:32
 0  126
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के हैंडबॉल कोच दिनेश बने नेशनल गेम्स में रेफरी, गोवा में चल रही स्पर्धा में करेंगे जजमेंट

सुमन महाशा। कांगड़ा 

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के हैंडबाल कोच सुमार दिनेश गोवा में चल रही नेशनल गेम्स में रेफरी चयनित हुए हैं। दिनेश ने बताया कि 4 नवंबर से 9 नवंबर तक हैंडबॉल इंडोर गेम्स एंड हैंडबाल  बीच गेम्स में टेक्निकल ऑफिशियल बनने का पत्र उन्हें प्राप्त हुआ है और 3 नवंबर को रिपोर्टिंग का समय मिला है। देशभर से 12 रेफरी हैंडबॉल नेशनल गेम्स में सेवाएं देंगे, जिनमें हिमाचल प्रदेश से वह इकलौते रेफरी हैं ।
प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व के क्षण हैं कि राष्ट्रीय स्तर के कोच और रेफरी जीएवी स्कूल में सेवाएं दे रहे हैं और हम दिनेश के उज्जवल भविष्य की कामना करते है। जीएवी  परिवार चाहता है कि वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए हैंडबॉल में कोचिंग करें या रेफरी बने । हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के टॉप 12 रेफरी में सुमार दिनेश को हाल ही में एन आई एस पटियाला में आयोजित कैंप के दौरान ए ग्रेड रेफरी का दर्जा मिला है और इसी का नतीजा है कि वह राष्ट्रीय खेलों में रेफरी करते नजर आएंगे । दिनेश इससे पहले भी जूनियर व सीनियर नेशनल फेडरेशन हैंडबॉल गेम्स में रेफरी रह चुके हैं और राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला से ही उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0