विश्व पृथ्वी दिवस पर जीजीडीएसडी महाविद्यालय में रैली का आयोजन

विश्व पृथ्वी दिवस पर जीजीडीएसडी महाविद्यालय, राजपुर में NSS इकाई द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर रैली का आयोजन किया गया, जिसमें 60 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Apr 23, 2025 - 16:21
 0  180
विश्व पृथ्वी दिवस पर जीजीडीएसडी महाविद्यालय में रैली का आयोजन
विश्व पृथ्वी दिवस पर जीजीडीएसडी महाविद्यालय में रैली का आयोजन

मनोज धीमान। पालमपुर 

विश्व पृथ्वी दिवस पर गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। 
इस रैली में एनएसएस के 60 छात्र स्वयंसेवकों व ने भाग लिया।  रैली का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और पृथ्वी के प्रति स्नेह को प्रोत्साहित करना था। स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर तथा आसपास के क्षेत्रों में स्लोगन और नारों के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया।


इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने छात्रों को पृथ्वी को बचाने की दिशा में निरंतर कार्य करते रहने का संदेश दिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार ने छात्रों को उनके उत्साहवर्धक प्रयासों के लिए सराहा। 
महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक  यशविंदर सिंह, अनीश कुमार,  डॉ. उषा, और सुश्री मीनाक्षी ने छात्रों के साथ रैली में भाग लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0