जीजीडीएसडी कॉलेज पालमपुर के छात्र अभिनव ने अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में जीता स्वर्ण और रजत पदक

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म राजपुर कालेज के विद्यार्थी अभिनव शर्मा ने नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में एक स्वर्ण और एक रजत पदक

Dec 4, 2023 - 17:37
 0  405
जीजीडीएसडी कॉलेज पालमपुर के छात्र अभिनव ने अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में जीता स्वर्ण और रजत पदक

सुमन महाशा। पालमपुर 

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म राजपुर कालेज के विद्यार्थी अभिनव शर्मा ने नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। पालमपुर विधानसभा के घाड़ गांव निवासी अभिनव शर्मा ने इस अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में जूनियर वर्ग के तहत 75 किलोग्राम बॉडी वेट की कैटेगरी से खेलते हुए ये पदक हासिल किए। इस प्रतियोगिता में 10 देशों से आए प्रतिद्वंदियों को हराकर अभिनव ने ये खिताब अपने नाम किया। एशिया चैंपियनशिप के ट्रायल में भी अभिनव का चयन हुआ है।
महाविद्यालय के निदेशक व कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विवेक शर्मा ने अभिनव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त हुई इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि अभिनव ने कालेज और देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने भविष्य में हर प्रकार से छात्र की सहायता करने का आश्वासन दिया। विजेता छात्र अभिनव ने अपनी विजय ट्राफी कॉलेज निदेशक व प्रिंसिपल को सौंपी। उन्होंने अपने माता- पिता और कॉलेज के अध्यापकों विशेष कर शारीरिक शिक्षा के अध्यापक अंशुल कंवर व निदेशक व प्रिंसिपल और अपने कोच के सहयोग को अपनी सफलता का श्रेय दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0