प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, PF पर बढ़ गया ब्याज
निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए ईपीएफओ बड़ी खुशखबरी लेकर आया है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए ईपीएफओ बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। कर्मचारी भविष्य निधी संगठन के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है। लगभग सात करोड़ कर्मचारियों के लिए यह राहत की बात है। कर्मचारियों की भविष्य निधी में 0.10 प्रतिशत ब्याज की बढ़ोतरी की गई है। पीएफ अकाउंट पर अब 8.25 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। इससे पहले यह दर 8.15 प्रतिशत थी, जिसमें अब 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधी संगठन के तहत सात करोड़ से ज्यादा कर्मचारी हैं, जिन्हें 31 मार्च को बढ़े हुए ब्याज के साथ राशि मिलती है ।
What's Your Reaction?






