शिक्षक सचिव हिमाचल प्रदेश को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड कांगड़ा ने सौंपा ज्ञापन

मंगलवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड कांगड़ा ने माननीय शिक्षा सचिव हिमाचल प्रदेश को खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी खंड कांगड़ा के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया है।

Dec 19, 2023 - 17:34
 0  351
शिक्षक सचिव हिमाचल प्रदेश को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड कांगड़ा ने सौंपा ज्ञापन

सुमन महाशा । कांगड़ा

मंगलवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड कांगड़ा ने माननीय शिक्षा सचिव हिमाचल प्रदेश को खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी खंड कांगड़ा के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड कांगड़ा के अध्यक्ष कमलजीत, महासचिव सुशील कुमार सिहोतरा, कोषाध्यक्ष विजय सिंह, समस्त केंद्र मुख्य शिक्षक शिक्षा खंड कांगड़ा, मुख्य शिक्षक शिक्षा खंड कांगड़ा और जेबीटी अध्यापक इस मौके पर उपस्थित रहे।

खंड प्रधान कमलजीत महासचिव सुशील कुमार सिहोतरा और कोषाध्यक्ष विजय सिंह ने संयुक्त वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सकरात्मक कार्यों में पूरी तरह सरकार व शिक्षा विभाग के साथ है तथा प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को अव्वल रखते हुए गुणात्मक शिक्षा के लिए वचनबद्ध है l विभाग में क्लस्टर बनाने का कार्य चल रहा है जिससे संघ सहमत है क्योंकि विभाग में कक्षा 6 से 12 वीं तक क्लस्टर व्यवस्था न के बराबर है तथा वहां इसकी आवश्यकता हो सकती है परंतु कक्षा नर्सरी से लेकर 5 वीं तक (3+5 आठ कक्षाओं) तक के क्लस्टर बने हुए हैं और पूर्व से ही बहुत बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं l जहां इन आठ कक्षाओं के अध्ययन के साथ-साथ सभी तरह के गैर शैक्षणिक कार्य को भी प्राथमिक शिक्षक बखूबी कर रहे हैं l इस लिए प्राथमिक पाठशालाओं नर्सरी से कक्षा 5 तक के लिए पुनः क्लस्टर व्यवस्था में फेरबदल की आवश्यकता नहीं है बल्कि इनको वर्तमान ढांचे के अनुसार रखते हुए और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता है जिसके लिए प्राथमिक शिक्षक संघ वार्ता करने व सुझाव देने के लिए तैयार है lसरकार व विभाग ने दिशानिर्देश जारी कर संसाधन सांझा करने की जो सोच रखी है उसमें प्राथमिक शिक्षक संघ पूरी तरह सरकार व विभाग के साथ है तथा जो भी संसाधन प्राथमिक वर्ग के पास हैं पूरी तरह सांझा करने के लिए तैयार है l

साथ ही जब भी हमें किसी संसाधन की आवश्यकता होगी उसके लिए उच्च शिक्षा वर्ग से बात करने को भी तैयार है संसाधन के रूप में सबसे अधिक समस्या प्राथमिक वर्ग में जिन पाठशालाओं में मल्टी टास्क वर्कर्स नहीं है वहाँ की सफाई व्यवस्था की है साथ ही गैर शैक्षणिक कार्यों के लिए गैर शैक्षिक वर्ग से विभिन्न सूचनाएं उपलब्ध करवाने की है । उसके लिए क्लास 4 स्टाफ और गैर शैक्षिक वर्ग को सांझा करने की बात गाइडलाइंस में अंकित ही नहीं है l

बाकी शैक्षणिक कार्यों के लिए प्राथमिक शिक्षक वर्ग अपने क्षेत्र एवं अपने वर्ग में कार्य करने के लिए सक्षम हैं l इसके इलावा अगर कहीं भी प्राथमिक शिक्षक की सेवा मांगी जाती है हम पूर्णतः तैयार हैं l प्राथमिक शिक्षक वर्ग की अलग व्यवस्था है जिसमें मुख्य शिक्षक, केन्द्र मुख्य शिक्षक, खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी प्राथमिक वर्ग से होते हैं जो कि प्राथमिक विद्यालयों में प्रशासनिक अधिकारी होते हैं तथा उन्हें छुट्टी की सूचना से लेकर स्कूल व्यवस्था की पूर्ण जानकारी होती है इसलिए उसे यथावत रखा जाए l 

माध्यमिक पाठशाला के साथ जहां किसी भी कमेटी के मुखिया बनाने की बात कही गई है वहाँ यदि मुख्य शिक्षक या केंद्र मुख्य शिक्षक के साथ कार्य हो रहा है तो हमारे ये लोग बहुत वरिष्ठ लोग होते हैं अतः एसे में उन्हें किसी भी संयुक्त कमेटी में मुखिया न मानने से भी गतिरोध उत्पन्न हो रहा है । अतः पत्र के माध्यम से यह निवेदन किया गया कि वर्तमान ढांचे से छेड़छाड़ न की जाए l प्राथमिक वर्ग में क्लस्टर यथावत पूर्व की भांति ही रखे जाएं इनसे छेड़ छाड़ होने की स्थिति में धरातल पर टकराव व मानसिक दवाब की स्थिति बन रही है और इससे भविष्य में पदोन्नति आदि प्रभावित होने से भी शिक्षक आशंकित हैं l

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0