हिमाचल प्रदेश में आम लोगों के दुःख तकलीफ समझने वाली सरकार : किशोरी लाल
मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने सोमवार को ग्राम पंचायत द्रुग के धन्डेरा में 5 लाख से सामुदायिक भवन पर पहली मंजिल के कार्य की आधारशिला रखी। सीपीएस ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में आम लोगों की सरकार है और लोगों के दुख-तकलीफ को अच्छी तरह से समझती है।

मनोज धीमान। पालमपुर
मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने सोमवार को ग्राम पंचायत द्रुग के धन्डेरा में 5 लाख से सामुदायिक भवन पर पहली मंजिल के कार्य की आधारशिला रखी। सीपीएस ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में आम लोगों की सरकार है और लोगों के दुख-तकलीफ को अच्छी तरह से समझती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश में आपदा प्रभावितों की मदद के लिए हर संभव कारगर कदम उठाए। लोगों के राहत और पुर्नवास के लिए राज्य सरकार द्वारा 4500 करोड़ का आपदा राहत पैकेज जारी किया गया। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को कच्चे अथवा पक्के मकानों पर 7 लाख रुपए की राशि देने के अलावा सरकारी दरों पर सीमेंट तथा मुफ्त में पानी तथा बिजली कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिए एक लाख रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई।
किशोरी लाल ने कहा कि सूबेदार जनक सिंह के घर से जय सिंह के घर तक सड़क निर्माण के लिए दो लाख जारी कर दिये गये हैं।पेयजल सुधार के लिये इस क्षेत्र में ओवर हैड टैंक का टेंडर कर दिया गया है और विभाग को शीघ्र इस कार्य को आरम्भ करवाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भद्र घर बनाने के जो भी धन राशि लगेगी उसे मुहियां करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त शेष मांगो को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जायेगा।
इसके उपरांत किशोरी लाल बैजनाथ में मुख्यमंत्री राहत कोष से आँचल शर्मा को स्वास्थ्य लाभ के लिये सहायता के रूप में एक लाख और भारी देवी को बीस हजार रुपये चेक वितरित किये। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र राव , प्रधान ग्राम पंचायत द्रुग कपूर चंद , संजय कटोच , अंजना कुमारी , वरिंद्र राणा , जनक सिंह , नारायण दास , तारा चन्द, भीम सिंह , सूरज कुमार , कमलेश कुमारी , आर्चित धीमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






