बेटे की पढ़ाई के लिए उधर लिए थे 26. 20 लाख रुपए, अब लौटने में कर रहा टाल-मटोल, मामला दर्ज
शिमला के संजौली में एक व्यक्ति द्वारा बेटे की पढ़ाई के लिए उधार लिए 26 लाख 20 हजार रुपए की राशि न देने का मामला सामने आया है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
शिमला के संजौली में एक व्यक्ति द्वारा बेटे की पढ़ाई के लिए उधार लिए 26 लाख 20 हजार रुपए की राशि न देने का मामला सामने आया है। लाखों रुपए की राशि देने वाले पीडि़त व्यक्ति ने मामले की शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई है। पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना ढली में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रदेश में पुलिस विभाग के पास कई ऐसे मामले पहुंच रहे है, जिनमें लोगों को लाखों की राशि उधार पर लेकर लोगों को लाखों का चूना लगाया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना ढली में प्रवीण ठाकुर निवासी इंजन घर रोड संजौली ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने रविंद्र शर्मा निवासी बोथवैल ईस्टेट नजदीक डिग्री कालेज संजौली को बेटे की पढ़ाई के लिए 26 लाख 20 हजार रुपए की राशि उधार दी थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि रविंद्र शर्मा अब उधार दी हुई राशि वापस देने से टाल- मटोल कर रहा है। एएसपी शिमला सुनील नेगी का कहना है कि पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ 420 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






