लक्ष्य प्राप्ति में कठिन परिश्रम महत्वपूर्ण : किशोरी लाल
मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास किशोरी लाल ने कहा कि कठिन परिश्रम से ही जीवन में उच्च लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

ब्यूरो । रोजाना हिमाचल
मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास किशोरी लाल ने कहा कि कठिन परिश्रम से ही जीवन में उच्च लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। किशोरी लाल आज शनिवार को बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र की राजकीय उच्च पाठशाला गुनेहड़ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी संस्थान छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवा रहे हैं और सरकार भी उच्च शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। इन संस्थानों में अनुभवी अध्यापक बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं। सीपीएस ने कहा कि विद्यालय में सुबह की प्रार्थना सभा में शाहिदो को जरूर याद करें।
उन्होंने शिक्षा व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने पुरस्कार पाने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जो विद्यार्थी इस वर्ष पुरस्कार प्राप्त नहीं कर पाए, वे अपनी कमियों को दूर कर अगले वर्ष कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने की कोशिश करें।
इससे पहले विद्यालय के मुख्यध्यापक प्यार चन्द ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को 11 हज़ार रुपए देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में प्रधान गुनेहड़ अंजना कपूर, प्रधान सुरेश ठाकुर, उप प्रधान दूनी चंद, देश राज, हरबंस लाल एक्स बीडीसी, विचित्र ठाकुर एसएससी प्रधान, अजय गोड सोशल मीडिया, अर्चित एनएसयूआई प्रेसिडेंट, देश राज, दिलीप सिंह, प्रताप सिंह, जेई पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति व विधुत विभाग विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, छात्र, अभिभावक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






