चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं। हार्दिक चोट की वजह से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे थे। हार्दिक पांड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। पांड्या का सेमीफाइनल से बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका है। हार्दिक पांड्या अनुभवी खिलाड़ी हैं और कई बड़े मुकाबलों में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं।
हार्दिक पांड्या पुणे स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान गेंदबाजी करते हुए चोटिल हुए थे। उनकी लेफ्ट एंकल में चोट आ गई थी। इसी वजह से हार्दिक न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ मैचों में शामिल नहीं हो सके थे।
हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद भारत ने प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। कृष्णा ने भारत के लिए अभी तक 17 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29 विकेट लिए है । भारत के लिए आखिरी बार प्रसिद्ध ने 27 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच राजकोट में खेला था, जिसमें उन्होंने 9 ओवर में 1 विकेट लिया था। उन्होंने 2 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम 4 विकेट दर्ज हैं।
What's Your Reaction?






