सिरमौर और ऊना टीम के बीच खेला जाएगा हॉकी का फाइनल मुकाबला
चंबा चौगान में हो रही 11वीं राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में सिरमौर और ऊना टीम जीतकर फाइनल में पहुंच गई है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
चंबा चौगान में हो रही 11वीं राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में सिरमौर और ऊना टीम जीतकर फाइनल में पहुंच गई है। हॉकी प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल सिरमौर टीम और चंबा की टीम के बीच में खेला गया। इसमें सिरमौर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चंबा की टीम को 2-1 से पराजित किया। इस प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऊना टीम और मंडी टीम के बीच में खेला गया।
इसमें ऊना टीम ने मंडी की टीम को 1-0 से हरा कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस प्रतियोगिता में चंबा, सिरमौर, मंडी, ऊना, कांगड़ा, लाहौल-स्पिति, सोलन, हमीरपुर की टीमों ने भाग लिया हैं। हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सिरमौर और ऊना टीमों के खिलाड़ियों के बीच में खेला जाएगा।
What's Your Reaction?






