ग्राम पंचायत जमानाबाद में आयोजित मिंजर मेले के दूसरे दिन हुए हॉकी मैच
विकास खंड कांगड़ा के तहत ग्राम पंचायत जमानाबाद में चल रहे सात दिवसीय मिंजर मेले के दूसरे दिन हॉकी प्रतियाेगिता के जूनियर और सीनियर वर्ग के फाइनल मैच खेले गए।
सुमन महाशा। कांगड़ा
विकास खंड कांगड़ा के तहत ग्राम पंचायत जमानाबाद में चल रहे सात दिवसीय मिंजर मेले के दूसरे दिन हॉकी प्रतियाेगिता के जूनियर और सीनियर वर्ग के फाइनल मैच खेले गए। मेले के दूसरे दिन सनातन धर्मसभा के उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी नरेंद्र त्रेहन बताैर मुख्यातिथि और विशेष अतिथि के रूप में सामजसेवी रिंकू और नरेश कुमार माैजूद रहे। मेला स्थल पर पहुंचने पर मेला कमेटी द्वारा आए हुए अतिथियाें का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें पारंपरिक मिंजर और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस माैके पर उन्हें स्मृतिचिन्ह भी भेंट किया गया। समाजसेवी नरेंद्र त्रेहन और अन्य अतिथियाें ने जूनियर हॉकी प्रतियाेगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ करवाया गया।
मिंजर मेला कमेटी के प्रधान अशोक कुमार ने जाकारी देते हुए कहा कि इस मेले का आयोजन पिछले लगभग 40 वर्षों से किया जा रहा है और यह मेला केवल कमेटी सदस्याें और ग्रमीणाें के सहयाेग से किया जाता है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में दाे जगह ही मिंजर मेला का आयाेजन हाेता है। एक अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला चंबा और दूसरा उपमंडल कांगड़ा की जमानाबाद पंचायत में मनाया जाता है।
मिंजर मेले के आज दूसरे दिन आज हॉकी प्रतियाेगिता का आयाेजन किया गया। इस हॉकी प्रतियाेगिता का पहला मैच जूनियर हॉकी का फाइनल मैच कांगड़ा टीम और जमानाबाद के बीच खेला गया। इस मैच में कांगड़ा की टीम ने जमानाबाद की टीम काे 4-2 से पराजित किया। इसके साथ ही सीनियर वर्ग की हॉकी का मैच भाई क्लब हरियाणा और सुजानपुर की टीम के साथ खेला गया। जिसमें सुजानपुर की टीम ने भाई क्लब हरियाणा काे 1-0 से पराजित किया गया।
मुख्यातिथि ने अपने संबाेधन में कहा कि कांगड़ा कि जमानाबाद पंचायत में इतना बड़ा आयाेजन करने के लिए मैं मिंजर मेला कमेटी और गांववासियाें काे बधाई देता हूं। उन्हाेंने कहा कि ऐसे आयाेजनाें से आपसी भाईचारी बढ़ता है और अपनी संस्कृति से भी रू-ब-रू हाेने का माैका मिलता है। उन्हाेंने कहा कि मेले हमारी सभ्यात संस्कृति और आपसी भाईचारे का परिचायक हाेते हैं।
मिंजर मेला कमेटी के प्रधान अशाेक कुमार ने बताया कि 26 और 27 जुलाई को स्टार नाईटाें का आयाेजन हाेगा। इसमें हिमाचली कलाकार अपनी आवाज से कांगड़ा के जमानाबाद मिंजर स्टार नाईट में रंग जमाने आ रहे हैं।
इस मौके पर गांव के वरिष्ठ नागरिक और तमाम कमेटी सदस्य प्रधान मिंजर मेला कमेटी अशोक कुमार, सचिव विपन, कोषाध्यक्ष हरजीत, गोवर्धन, मस्तराम, संजीव कुमार, दीप कुमार, संजू, सुनील, प्रमोध, सरदारी लाल, अश्वनी कुमार अशोक कुमार, कीपू, मनू, ओम प्रकाश, तिलक राज, अक्षय, तिलक फोटोग्राफर, हरनाम, सुदेश, व नेशनल एंकर संदीप चौधरी सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






