HPSEBL शाहपुर ने जारी किया प्रेस बयान, अहम मुद्दों पर की चर्चा

HPSEBL शाहपुर ने रविवार को प्रेस बयान करते हुए कहा की

Oct 27, 2024 - 20:22
 0  2.4k
HPSEBL शाहपुर ने जारी किया प्रेस बयान, अहम मुद्दों पर की चर्चा

विशाल वर्मा। शाहपुर

HPSEBL शाहपुर ने रविवार को प्रेस बयान करते हुए कहा की। समस्त HPSEBL आउट्सॉर्स कर्मचारियों

अब वो समय आ गया हैं जिसका की अधिकतर आउट्सॉर्स साथी पिछले बहुत दिनो से बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे । 

*“मुश्किलें सिर्फ परीक्षा होती हैं, सफलता के लिए तैयार हो जाओ।”*

28.10.2024 का दिन होगा , HPSEBL O/S Driver भाइयों का मुद्दा पहला होगा ।

तभी तो अगला मुद्दा आउट्सॉर्स कर्मचारी की नौकरी की सुरक्षा होगा।

जगह और तारीख़ दोनो सुनिश्चहित हो गई हैं | 

*“सपनों को पाने की चाहत, मेहनत को अपना साथी बना लेती है।”*

26.10.2024 को एक महत्वपूर्ण और सार्थक मीटिंग का सफल आयोजन HPSEBL head office Kumar house भाई अश्वनी जी और आउट्सॉर्स कार्यकारिणी एवं शिमला के अन्य समस्त सक्रिय आउट्सॉर्स साथियों ने meeting hall में बहुत ही सराहनीय योग्य management रहा । meeting agenda —: *HPSEBL आउट्सॉर्स कर्मचारी राज्य संगठन का निर्माण करना ।*

इस मीटिंग में HPSEBL के विभिन्न ज़िला के 9 माननीय जिला अध्यक्ष और प्रतिनिधि जुड़े थे । विशेष रूप से धन्यवाद ! 

परिस्थिति के अनुसार समस्त ज़िला के प्रतिनिधियों के शामिल ना होने के कारण जब तक HPSEBL o/s Emp का राज्य स्तर पर एक general house नहीं होता और इसके सम्बंधित समस्त ओपचारिकताए पूरी होती , तब तक *HPSEBL outsource employees State Adhoch Commette* का निर्माण किया जाए ।

चर्चा में उपस्थित समस्त साथियों की यह सहमति बनी और *HPSEBL outsource employees State Adhoch Commette* का निर्माण किया गया Commette में प्रेषित सभी नाम सर्व सहमति से विभिन्न पदों के लिए चुने गए । 

*मीटिंग में सम्मिलित समस्त प्रतिरोधियों का मैं बहुत -२ धन्यवाद ! करता हूँ की आपने मुझे राज्य स्तर पे प्रतिनिधित्व करने के लायक़ समझा और मैं इस सहमति में जिम्मेदारीपूर्ण अपना हर कार्य निडर व निष्पक्ष तरीक़े से करने हमेशा प्रयासरत रहूँगा*

नवनिर्वाचित समस्त राज्य प्रतिनिधि को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ

 *HPSEBL outsource employees Adhoch Commette* ने पूरे जोश के साथ HPSEBL बोर्ड management और प्रदेश सरकार के रवैए पर अफ़सोस जताते हुए इस फ़ेसले पूर्ण विरोध करता हैं की HPSEBL joint front unionद्वारा प्रेषित माँगो को लेकर कोई भी सकारात्मक परिणाम नहीं आए हैं । इसलिए *28.10.2024 को HPSEBL के Joint Front Unioun के माननीय समस्त राज्य प्रतिनिधियों ने यह बहुत बड़ा सार्थक व बहुत ही साहसिक क़दम उठाया हैं ।*

 *HPSEBL board management / प्रदेश सरकार की तरफ़ से 28.10.2024 तक यदि 7 प्रेषित माँगो में से HPSEBL *आउट्सॉर्स कर्मचारी driver साथियों की सेवाएँ लगातार रहें* विद्युत बोर्ड का प्रत्येक कर्मचारी एक साथ पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेंगे ।

 आउट्सॉर्स की इस महत्वपूर्ण माँग को HPSEBL joint front Unioun ने प्राथमिकता दी हैं । joint front union का महत्वपूर्ण निर्णय बहुत -२ सराहनीय योग्य हैं जिन्होंने HPSEBL आउट्सॉर्स कर्मचारी की माँग को शुरू की दो प्रमुख माँगो में शामिल किया । *

इसलिए हम सभी आउट्सॉर्स कर्मचारियों को समन्धित विद्युत डिविज़न / circle / वाइज़ एवं Headoffice Shimla और जो sub-division दूर दराज क्षेत्र में है वह भी अपने offices में भागीदारी सुनिशित करे और विशेष अनुरोध है की प्रत्येक जिला से sub/डिविज़न /division /सर्कल और headoffice से फ़ोटो और message सहित सभी news agency में ज़रूर दें और HPSEBL o/s group में भी साँझा करें ।*28.10.2024* HPSEBL joint front union के फ़ेसले का भरपूर समर्थन देना हैं । 

अहम फ़ेसला—- भविष्य में HPSEBL के विभिन्न ज़िला में different designation पर कार्यरत आउट्सॉर्स कर्मचारी नौकरी ना हटाया जायें इसके लिए हम निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे । 

HPSEBL में कार्यरत 81 आउट्सॉर्स driver साथियों सेवाएँ यदि नवम्बर 2024 से लगातार नहीं की जाती तो *HPSEBL outsource employees Adhoch Commette* ने यह भी फ़ैसला लिया हैं की समस्त ड्राइवर के प्रदेश में समस्त आउट्सॉर्स कर्मचारी उनके साथ Headoffice शिमला में बेठने निर्णय लेना पड़ेगा ।    

“मंज़िल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है!!

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है “।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0