छत्तीसगढ़ के बारसूर में आईईडी विस्फोट, सीआरपीएफ के दो जवान घायल
छत्तीसगढ़ के बारसूर थाना क्षेत्र में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
छत्तीसगढ़ के बारसूर थाना क्षेत्र में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार, बीजापुर से निकली सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवान बारसूर पल्ली मार्ग के सातधार 195 बटालियन ब्रिज के पास लगे बैनर पोस्टर को निकाल रहे थे, तभी सुबह नौ बजे के करीब आईईडी ब्लास्ट हो गया, इस घटना में चार सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए।
सीआरपीएफ अधिकारियों ने घटना के बारे में बताया कि सुबह जवानों को सूचना मिली थी की सुदर तुलारगुफा की ओर नक्सली गतिविधियां चल रही हैं। जवानों को सर्चिंग करने के दौरान संदिग्ध हालत में कुछ पैकेट में बम पड़े हुए दिखे, उन्हें डिफ्यूज करने की कोशिश के दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया। जिससे चार जवानों को चोटें आई हैं। घायलों को रायपुर अस्पताल में रेफर कर दिया है।
What's Your Reaction?






