पहले टी-20 सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराया 

टी-20 क्रिकेट सीरीज का पहला मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

Nov 24, 2023 - 11:31
 0  216
पहले टी-20 सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराया 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

टी-20 क्रिकेट सीरीज का पहला मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार (23 नवंबर) को विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 208 रन बनाए। भारतीय टीम ने 19.5 ओवर में आठ विकेट पर 209 रन बनाकर मैच को जीत लिया। 
भारत ने पांच टी-20 मैचों की सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है। भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराया। भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (26 नवंबर) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0