भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अंकित सूद वायु सेवा पदक से सम्मानित

भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर शिमला निवासी अंकित सूद को वायु सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किए जाने पर मुख्यमंत्री ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

Jan 29, 2025 - 14:18
 0  216
भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अंकित सूद वायु सेवा पदक से सम्मानित

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला

भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर शिमला निवासी अंकित सूद को वायु सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किए जाने पर मुख्यमंत्री ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान उन्होंने कहा है कि वर्ष 2023 में आई भयावह आपदा के दौरान अंकित ने असाधारण साहस और निष्ठा के साथ ना केबल लोगों की जान बचाई, बल्कि कठिन परिस्थितियों का सामना पूरी निडरता से किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन सेवा के इस अद्वितीय कार्यों में अंकित की असाधारण उपलब्धि पर पूरा हिमाचल प्रदेश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने अंकित के उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0