काँगड़ा के अलग-अलग क्षेत्रों में आज मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
कांगड़ा जिले में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न स्थानों पर योग सत्र आयोजित किए, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और योग, ध्यान व प्राणायाम की विधियाँ सीखीं।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
कांगड़ा जिला में अलग अलग स्थानों पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के प्रशिक्षक हितेश राय ने सीएसआईआर पालमपुर में 250, केएलवी पालमपुर में 350, देश राज चमबयाल, डिंपल मंढोतरा, अजय शर्मा ने पुलिस प्रशिक्षण संस्थान डरोह में 500, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डरोह में 200, अनू गोयल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मटौर में 300, गग्गल में 100, विकास ने धर्मशाला जेल में 100 लोगों को योग, ध्यान व प्राणायाम की अनेक विधियों को सिखाया। वहीं योग के महत्व तथा जीवन में योग की आवश्यकता पर व्यापक जानकारी सांझा करते हुए योग, ध्यान को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।
What's Your Reaction?






