ईरान ने इजराइल पर किया अटैक दागीं ड्रोन और मिसाइलें 

ईरान ने रविवार को अपने क्षेत्र से इज़राइल पर ड्रोन और मिसाइलें दागी हैं।

Apr 14, 2024 - 13:39
Apr 14, 2024 - 13:40
 0  1.2k
ईरान ने इजराइल पर किया अटैक दागीं ड्रोन और मिसाइलें 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

ईरान ने रविवार को अपने क्षेत्र से इज़राइल पर ड्रोन और मिसाइलें दागी हैं। इज़राइल की सेना ने कहा कि ईरान से 100 से अधिक ड्रोन लॉन्च किए हैं। इराक और जॉर्डन के सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि दर्जनों ड्रोन को उड़ते देखा गया है ।

व्हाइट हाउस के अनुसार, ईरानी हमले के बाद बाइडन और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच फोन पर बातचीत हुई जिसके बाद यह बयान सामने आया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका ने "आने वाले लगभग सभी ड्रोन और मिसाइलों" को गिराने में इज़राइल की मदद की है।

एक बयान में नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल का स्पष्ट सिद्धांत है, 'जो कोई भी हमें नुकसान पहुंचाएगा, हम उन्हें नुकसान पहुंचाएंगे।' इजराइली पीएम ने कहा, "हम किसी भी खतरे से अपनी रक्षा करेंगे और ऐसा निष्ठापूर्वक और दृढ़ संकल्प के साथ करेंगे।"

देश व प्रदेश से जुड़ी और खबरों के लिए जुड़ें रहें रोजाना हिमाचल के साथ 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0