इस्राइल के पास जीतने के अलावा कोई विकल्प नहीं : नेतन्याहू
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 109 दिनों से जारी लड़ाई को खत्म करने के मूड में नहीं हैं।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 109 दिनों से जारी लड़ाई को खत्म करने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने हमास के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के मामले में कहा है कि इस्राइली सैनिकों के पास जीत के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। नेतन्याहू ने शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में साफ किया कि विश्लेषण करने वाले लोगों की राय से उन्हें फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि जीत के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। पश्चिम एशिया मध्य पूर्व (Middle East) और सामरिक मामलों के कई जानकार इस्राइल की जीत को असंभव और जरूरी नहीं मानते।
नेतन्याहू ने कहा, युद्ध में जीत का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। उनकी नजर में यह संभव होने के साथ-साथ जरूरी भी है। पूर्ण जीत का कोई दूसरा विकल्प है ही नहीं। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमास के हमलावरों को राक्षस बताया है। उन्होंने कहा कि ये राक्षस जरूर हारेंगे। उन्हें इस्राइली सैनिकों की क्षमता पर भरोसा जताते हुए जीत की आशा भी की है।
What's Your Reaction?






