इस्राइली सेना सुरंगों में छिपे आतंकियों से लड़ने को तैयार
इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस बीच इस्राइली सेना ने कहा है, कि वे अब गाजा में हमास की सुरगों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस्राइली सेना सुरंगों में बड़ी मात्रा में पानी डाल रही है। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो आईडीएफ शुरुआत में युद्ध के इस तरीके से कुछ नहीं कह रहा था। आईडीएफ ने मंगलवार को एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि सुरगों में पानी डालकर गाजा में आंतकियों के खिलाफ हमले की तैयारी की गई है। आईडीएफ ने बताया कि सुरंगों में छिपे आतंकियों के खात्मे के लिए इस्राइली रक्षा विभाग की मदद से इस तकनीक को तैयार किया गया है। सुरंगों में छिपे आंतकियों से निपटना महत्वपूर्ण चुनौती रहता है। बाढ़ अभियान के कारण सुरंग में छिपे आंतकी बाहर निकलने को मजबूर हो सकते हैं। इससे खूफिया विभाग को आतंकियों की पहचान करने में मदद होगी। वहीं, सैनिकों को आंतकियों के खात्मे में आसानी होगी।
What's Your Reaction?






