ज्वालामुखी पुलिस ने नाके के दौरान युवक से पकड़ी 302 ग्राम चरस

ज्वालामुखी पुलिस ने अधे दी हट्टी नाके पर युवक से 302 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज, जांच जारी। पहले भी पकड़ा गया था आरोपी।

May 17, 2025 - 17:29
 0  1.4k
ज्वालामुखी पुलिस ने नाके के दौरान युवक से पकड़ी 302 ग्राम चरस

प्रदीप शर्मा। ज्वालामुखी 

ज्वालामुखी पुलिस ने नादौन हाईवे स्थित अधे दी हट्टी में लगाए नाके के दौरान एक युवक से 302 ग्राम चरस बरामद की है। इस संबंध में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी देहरा मयंक चौधरी ने की है। बता दें कि पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान सचिन पुत्र देस राज निवासी गांव परगी डाकघर समेला के रूप में हुई है। बहरहाल पुलिस की मामले को लेकर छानबीन जारी है। उक्त युवक ने चरस कहां से खरीदी और आगे वह इसे किसे बचने वाला था पुलिस ऐसे सभी पहलुओं को खंगाल रही है।
उधर मामले को लेकर एसपी देहरा मयंक चौधरी ने कहा कि भविष्य में भी जिला पुलिस देहरा का नशे के विरुद्ध छेड़ा अभियान जारी रहेगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध परिस्थितियों की सूचना तुरंत नजदीकी स्टेशन में दें। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। इसके अलावा नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का सहयोग करें और अपने क्षेत्र को नशामुक्त बनाए।

बता दें कि पुलिस ने नाके के दौरान दूसरी बार युवक को चरस सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। इससे पहले भी पुलिस ने टिहरी रोड़ में नाके के दौरान उक्त आरोपी से 357 ग्राम चरस बरामद की थी जिसने इस दौरान चरस को टिफिन बॉक्स में छुपाया था, ऐसे में अब दोबारा पुलिस के हाथ यह सफलता लगी है। हैरानी की बात यह है कि बीते वर्ष दिसंबर माह के अंत में जब पुलिस ने आरोपी को चरस सहित धर दबोचा था उस दौरान वह  हिमाचल प्रदेश सरकार लिखी हुई गाड़ी में पकड़ा गया था। इस बीच पुलिस जांच में सामने आया था कि उक्त आरोपी ज्वालामुखी अस्पताल में ही फोर्थ क्लास की सेवाएं दे रहा था।

आपको बता दें कि ज्वालामुखी पुलिस ने दूसरी बार थाना प्रभारी विजय कुमार के नेतृत्व में  एस आई नाजर सिंह व उनकी पुलिस टीम ने इतनी बड़ी चरस की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी विजय कुमार ने इस मामले को लेकर कहा कि क्षेत्र में नशे को जड़ से खत्म करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी और उसके लिए वह दिन रात अपनी टीम के साथ पूरी करवाई करने में लगे है जो आगे भी जारी रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0