इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल में कांगड़ा - धर्मशाला आमने सामने

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जा रहे अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल-सी के प्री क्वार्टर फाइनल का पहला मुकाबला एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगडा और राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के बीच खेला गया।

Oct 22, 2024 - 18:33
Oct 22, 2024 - 21:35
 0  135
इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल में कांगड़ा - धर्मशाला आमने सामने

सुमन महाशा। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जा रहे अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल-सी के प्री क्वार्टर फाइनल का पहला मुकाबला एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगडा और राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के बीच खेला गया। इसमें अजय सूद, सेक्रेटरी हिमाचल बास्केटबॉल एसोसिएशन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया । 

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी धर्मशाला की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज आयुष 4 गेंदो का सामना करके शून्य पर आउट हो गए। 

इसके बाद सक्षम और श्लोक ने पारी को संभाला। मध्यक्रम के बल्लेबाज उज्जवल ने 18 गेंद में तेज तर्रार 27 रन की पारी खेली लेकिन साजन और आर्यन की घातक गेंदबाजी के सामने धर्मशाला की टीम 17.4 ओवर में 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । आर्यन ने अपने अंतिम ओवर की चार गेंदो में धर्मशाला के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा । 

लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा की टीम ने मात्र 11 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली । अरशद ने 23 गेंद में 37 और श्याम ने 9 गेंद में 19 रन बनाए । 

प्री क्वार्टर फाइनल का दूसरा मैच राजकीय महाविद्यालय चुवाडी और राजकीय महाविद्यालय चंबा के बीच खेला गया । इसमें प्रसिद्ध समाजसेवी अमित वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजकीय महाविद्यालय चुवाडी की टीम 19.5 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 134 नहीं बना सकी। साहिल ने 27 और आदित्य ने 23 रन बनाए । चंबा की तरफ से लावण्य ने 3 और लक्ष्य ने 1 विकेट हासिल किया। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजकीय महाविद्यालय चंबा की टीम ने 18.3 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। करणवीर ने 50 और संस्कार ने 21 रनों की पारी खेली । चुवाडी की तरफ से राघव ने 3 अनमोल और साहिल ने 2-2 विकेट हासिल किए ।

डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के टीम मैनेजर प्रो सुमित पठानिया ने विशेष बातचीत में बताया कि बुधवार को डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा और राजकीय महाविद्यालय चंबा के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा । उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी उत्साहित हैं और सभी खिलाडी खेल भावना का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रो सुमित ने बताया कि टीम के प्रमुख खिलाड़ी संदर्भ सूद , जो कि पिछले मैच में घायल हो गए थे ,चोट से उभर रहे हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि कल होने वाले मैच में वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे ।

             **स्कोरबोर्ड** 

 *राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला* 

आयुष बोल्ड आदित्य 0(4) 

सक्षम कैच श्याम बॉल प्रशांत 10(09) 

श्लोक कैच रमेश बॉल साजन 29(26) 

अभय कैच प्रशांत बॉल साजन 8(11) 

उज्ज्वल बोल्ड आर्यन 27(18) 

वंश कैच कुनाल बॉल दिवेश 11(13) 

अनुष बोल्ड लोकेश 6(9) 

काव्य एलबीडब्ल्यू बॉल लोकेश 4(5) 

आदित्य नॉट आउट 0(0) 

सुर्यवीर एलबीडब्ल्यू आर्यन 0(2) 

हर्षित बोल्ड आर्यन 0(1)

कुल:- 17.4 ओवर 9 विकेट 104 रन

                  *स्कोरबोर्ड* 

 *एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा*

अरशद कैच उज्ज्वल बॉल काव्य 37(23) 

श्याम कैच आदित्य बॉल वंश 19(09) 

कुनाल कैच श्लोक बॉल आदित्य 05(12) 

रमेश कैच आयुष बॉल हर्षित 06(21) 

सुकृत नॉट आउट 13(14)  

लोकेश नॉट आउट 08(06)

कुल:- 11 ओवर 4 विकेट 105 रन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0