श्रावण अष्टमी मेलों के लिए कांगड़ा तैयार, पार्किंग व्यवस्था दरुस्त करने के दिए निर्देश

श्रावण अष्टमी मेलों के लिए प्रशासन द्वारा एक बैठक कर विभिन्न विभागों को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर व्यवस्थाओं के उचित दिशा निर्देश दिए गए।

Jul 25, 2024 - 18:35
 0  261
श्रावण अष्टमी मेलों के लिए कांगड़ा तैयार, पार्किंग व्यवस्था दरुस्त करने के दिए निर्देश

सुमन महाशा। कांगड़ा

श्रावण अष्टमी मेलों के लिए प्रशासन द्वारा एक बैठक कर विभिन्न विभागों को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर व्यवस्थाओं के उचित दिशा निर्देश दिए गए। इसी के तहत नगर परिषद ने कांगड़ा के साथ लगती विभिन्न पार्किंग ठेकेदारों व मालिकों के साथ बैठक की। जिसमें पार्किंग ठेकेदारों व मालिकों को सामान्य पार्किंग शुल्क ही वसूलने को कहा गया है। वहीं बैठक में कांगड़ा की विभिन्न पार्किंग स्थलों की क्षमता को भी जाना और पार्किंगो में क्या क्या सुविधा हैं ताकि श्रावण अष्टमी मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े और श्रद्धालु पार्किंग में ही अपना वाहन खड़ा कर सके।

बता दें कि हाल ही में प्रशासन द्वारा श्रावण अष्टमी मेलों की बैठक के दौरान कांगड़ा की विभिन्न पार्किंग में व्यवस्थाओं के बारे में बात कही गई थी जिस पर कांगड़ा प्रशासन ने नगर परिषद को आदेश दिए थे कि कांगड़ा की विभिन्न पार्किंग मालिकों के साथ बैठक कर उनसे पार्किंग शुल्क व पार्किग की क्षमता बारे पूछा जाए । जिस पर जानकारी देते हुए नगर परिषद कांगड़ा के कार्यकारी अधिकारी चमन लाल कपूर ने बताया कि प्रशासन द्वारा उन्हें कांगड़ा के विभिन्न पार्किंग ठेकेदारों व मालिकों के साथ बैठक कर पार्किंग शुल्क व अन्य सुविधाओं बारे बैठक करने को कहा गया था जिस दौरान सभी पार्किंग ठेकेदारों व मालिकों द्वारा नॉर्मल पार्किंग शुल्क ही वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रवण अष्टमी मेलों के दौरान अगर कोई पार्किंग मालिक या ठेकेदार ज्यादा राशि वसूलता हुआ या कोई शिकायत उनके पास आती है तो वह उचित कार्रवाई करेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0