स्वतंत्रता दिवस पर कांगड़ा सेवियर्स का बड़ा कदम – धर्मशाला में 45 लोगों ने किया रक्तदान
स्वतंत्रता दिवस पर स्वयंसेवी रक्तदान संस्था कांगड़ा सेवियर्स ने जिला प्रशासन कांगड़ा के सहयोग से पुलिस लाइंस धर्मशाला में रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस शिविर में हिमाचल पुलिस, एनसीसी, एलआईसी धर्मशाला व स्थानीय निवासियों सहित 45 लोगों ने रक्तदान किया। कृषि वानिकी एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर स्वयंसेवी रक्तदान संस्था कांगड़ा सेवियर्स ने जिला प्रशासन कांगड़ा के सहयोग से पुलिस लाइंस धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर 45 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
🚩 रक्तदान में सक्रिय भागीदारी
इस शिविर में हिमाचल पुलिस, एनसीसी, एलआईसी धर्मशाला और स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कृषि, वानिकी एवं पशुपालन राज्य मंत्री माननीय चंद्र कुमार ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और रक्तदान को मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताया।
🙏 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले भी रहे मौजूद
इस अवसर पर 100 से अधिक बार रक्तदान कर चुके एलआईसी विकास अधिकारी परविंदर सिंह, रिटायर्ड कर्नल जीत बहादुर, मृदुल शर्मा, ज्योति माथुर, केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर मलकीत सिंह, मनीष गुप्ता, विकास वर्मा और राकेश शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।
👏 कांगड़ा सेवियर्स की भूमिका
कांगड़ा सेवियर्स की ओर से अध्यक्ष वरिंदर चौधरी, उपाध्यक्ष पवन गुप्ता और मीडिया प्रभारी तरुण तलवाड़ उपस्थित रहे।
संस्था ने अपने प्रायोजकों अपेक्स प्लस पॉइंट, राणा एसोसिएट धर्मशाला और गुलजार ग्रुप लुधियाना का विशेष आभार व्यक्त किया।
रक्त एकत्रित करने की जिम्मेदारी जनरल हॉस्पिटल धर्मशाला की टीम ने निभाई।
What's Your Reaction?






