18 करोड़ रुपए से पेयजल समस्या से मिलेगी निजात: पवन काजल 

कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में 18 करोड़ रुपये की पेयजल योजना से जल्द ही पानी की किल्लत खत्म होने की उम्मीद है। विधायक पवन काजल ने कहा कि योजना का काम अंतिम चरण में है और विभाग को अब इसकी आपूर्ति शुरू करनी चाहिए।

Jul 24, 2025 - 22:35
 0  54
18 करोड़ रुपए से पेयजल समस्या से मिलेगी निजात: पवन काजल 
18 करोड़ रुपए से पेयजल समस्या से मिलेगी निजात: पवन काजल 

सुमन महाशा। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा कि कांगडा विस क्षेत्र के लिए अठारह करोड़ रूपए की निर्माणाधीन पेयजल योजना को  जनता तक पहुँचाने के लिए राई्जिंग मेन से लेकर परकुलेशन वेल तैयार हैं। अब विभाग विस क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पानी मुहैय्या करवाने के लिए दिलचस्पी ले। उन्होंने कहा कि पेयजल योजना को मूर्त रूप देने के लिए उन्होंने दिन रात एक किया है ऐसे में विभाग इस योजना के संचालन में जुट जाए अन्यथा वह आगामी विस सत्र में मामला उठाने से गुरेज़ नहीं करेंगे। ढुगियारी गांव के शिव मंदिर में राम दरबार स्थापना के दौरान पहुंचे लोगों ने पेयजल समस्या का मसला विधायक पवन काजल के समक्ष उठाया। इस दौरान विधायक काजल ने कहा कि अठारह करोड़ रूपए की पेयजल योजना में ढुगियारी गांव को भी शामिल किया गया है। और जल्द लोगों को पेयजल समस्या से निजात मिलेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में आई बाढ़ में गांव के बह गए शमशानघाट का काम शुरू हो चुका है। इस मौके पर विधायक काजल ने शिव मंदिर में एक कमरा और रसोई घर बनाने के साथ मंदिर कमेटी को इक्कीस हजार रूपए देने की घोषणा की। इससे पहले मटौर में मिंजर मेला कमेटी के सदस्यों ने 28 जुलाई से सात अगस्त तक आयोजित होने वाले मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आने का निमंत्रण दिया। विधायक ने उनका निमंत्रण सहर्ष स्वीकारते हुए कहा कि वे पिछले दो दशकों से मेले में बतौर मुख्य अतिथि आ रहे हैं। इस मौके पर ग्राम पंचायत सनौरां उप प्रधान रजनीश कुमार, 
मिंजर मेला कमेटी प्रधान अशोक कुमार ,अमर जीत, मस्तराम उप प्रधान, विपन कुमार, संदीप चौधरी, हरनाम आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0