पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कशिश ने झटका पहला स्थान
अटल बिहारी वाजपेयी, राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में चल रही तीन दिवसीय विभिन्न गतिविधियों, प्रतियोगिताओं का दो दिसंबर शनिवार को समापन हो गया।
तकीपुर कॉलेज में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में प्रतियोंगिता का आयोजन
सुमन महाशा। कांगड़ा
अटल बिहारी वाजपेयी, राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में चल रही तीन दिवसीय विभिन्न गतिविधियों, प्रतियोगिताओं का दो दिसंबर शनिवार को समापन हो गया। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष पर 30 नवंबर को रंगोली, काव्य पाठ व मानव श्रृंखला के माध्यम से HIV व AIDS संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों का प्रचार व प्रसार किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ केएस अत्री ने किया। रेड रिबन क्लब द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए। पहली दिसंबर को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग, म्यूजिकल चेयर, कोलाज, भाषण प्रतियोगिता व विभिन्न प्रकार की मनोरंजन खेलों में भाग लिया।
इसके अलावा 2 दिसंबर को रेपिड प्रश्नोत्तरी करवाई गई। महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी प्रो. अमन वालिया ने छात्रों से आह्वान किया है कि इस जागरूकता संदेश को समाज में बांटकर एक जिम्मेदार नागरिक के दायित्व का निर्वाह करे। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तृषा, अंकिता, रितिक्षा, शिवांगी, दूसरा स्थान खुशी, अविशाखा, अंकिता, श्रेया, तीसरा स्थान संयुक्त रूप से ज्योति, सिमरन, अंजलि, अंकिता, मुस्कान, तृषा, पीयूषा ने अर्जित किया।
पोस्टर एवं कोलाज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कशिश, दूसरा स्थान ज्योति, तृतीय स्थान संयुक्त रूप से तृषा, सुप्रिया ने हासिल किया। श्रेया, नंदिनी, नेनसी नींबू चम्मच दौड़ के संयुक्त विजेता बने। म्यूजिकल चेयर की विजेता तृतीय बर्ष की मुस्कान बनी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के अलावा रेड रिबन क्लब के लीडर वेद शर्मा, पीयूषा ठाकुर, रोबिन, हरनिश सिंह, कशिश, मुस्कान, नमरिता, आकृति, सौरभ, आशिष, अंकिता व विभिन्न छात्र छात्रों ने बढ़-चढ़ कर योगदान दिया।
What's Your Reaction?






