गग्गल में शराब के साथ लाखों रुपए जब्त

हिमाचल प्रदेश में पहली जून को होने वाले चुनावों के संदर्भ में कांगड़ा जिले में कई नाके लगाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी तरह के बल प्रयोग या धनबल का इस्तेमाल न हो।

May 24, 2024 - 20:00
May 25, 2024 - 10:42
 0  720
गग्गल में शराब के साथ लाखों रुपए जब्त
Himachal Police Gaggal

हिमाचल प्रदेश में पहली जून को होने वाले चुनावों के संदर्भ में कांगड़ा जिले में कई नाके लगाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी तरह के बल प्रयोग या धनबल का इस्तेमाल न हो।
इसी अभियान के चलते आज कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने सराह रोड पर एक वाहन को पकड़ा है, जिसमें से 4,70,800 रुपए और छह पेटी शराब जब्त की गई है।  जिसमें बीयर की पांच पेटियों में 12 बोतलें और वोडका की एक पेटी में 24 निप्स थे। जिस वाहन (महिंद्रा बोलेरो कपूर) में ये सामान ले जाया जा रहा था, उसे भी जब्त कर लिया गया है।  एसएचओ नारायण द्वारा गग्गल थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जब्त की गई रकम को वैध तरीके से प्रशासन के पास जमा करा दिया गया है।  गाड़ी को संजय कुमार चला रहा था जो रैत का रहने वाला है और शराब की एक फर्म में ड्राइवर के तौर पर काम करता है। साथ में डाडा सिब्बा का रहने वाला विवेक कुमार भी मौजूद था। यह व्यक्ति स्थानीय शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करता है।  सतीश कुमार कार्यकारी मजिस्ट्रेट, एचएएसआई सुपिंदर कुमार, एचसी नवल भारती, राकेश कुमार वीडियोग्राफर और फ्लाइंग स्क्वायड टीम के ड्राइवर नरेश कुमार ने इस रकम और शराब को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है तथ आगामी कार्रवाई के अंतर्गत नकदी की आगे की जांच चुनाव व्यय पर्यवेक्षक द्वारा की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0