लूणापानी में हो रहा तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

हिमालयन ब्लड डोनर्स द्वारा मंडी के लूणापानी में आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में 60 से अधिक टीमों की भागीदारी, ₹55,000 का मेगा प्राइज और खेल के साथ नशा मुक्ति का संदेश।

Apr 20, 2025 - 14:57
 0  495
लूणापानी में हो रहा तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

रोहित कौशल। सुंदरनगर 

हिमालयन ब्लड डोनर्स द्वारा प्रथम बैडमिंटन प्रतियोगिता जूनियर स्पोर्टस बैडमिंटन एकेडमी लूणापानी (नागचला) मंडी में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगियों में लगभग 60 टीमें भाग ले रही है। जिसमें अंडर 13, अंडर 15, अंडर 17, अंडर 19 के अलग अलग जगह से  आए बच्चे हिस्सा ले रहे हैं तथा ओपन पुरुष वर्ग के खिलाड़ी भी प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। 
प्रतियोगिता में मेगा प्राइज 55000 की राशि, मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।
सभी खिलाड़ियों को रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई है।
यह प्रतियोगिता बच्चों को प्रोत्साहन , खेल के प्रति जागरूकता और बच्चों को नशे से दूर रखने के मुख्य उद्देश्य से करवाई जा रही है। 
3 दिवसीय विशेष प्रतियोगिता में खबर लिखने तक लगभग 15 मैच करवाए जा चुके हैं 
हिमालयन ब्लड डोनर्स की ओर से रवि वर्मा, सुरेश ठाकुर, प्रभात आनंद,  सुरेंद्र कुमार, कुलदीप सिंह द्वारा जूनियर स्पोर्टस बैडमिंटन एकेडमी के संस्थापक सतविंदर सिंह (राजू) के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
हिमालयन ब्लड डोनर्स जरूरत मंद मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाना तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं । 
खेल के क्षेत्र में यह पहल बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर नींव का कार्य करेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0