रसहेड़ में शहीद के परिजनों ने आंगनबाड़ी के भवन का करवाया निर्माण
बाल विकास परियोजना धर्मशाला के अंर्तगत ग्राम पंचायत रसहेड़ में शहीद रजनीश के परिजनों ने अपने खर्चे से आंगनबाड़ी केन्द्र का भवन निर्मित कर मिसाल कायम की है।

सुमन महाशा। कांगड़ा
बाल विकास परियोजना धर्मशाला के अंर्तगत ग्राम पंचायत रसहेड़ में शहीद रजनीश के परिजनों ने अपने खर्चे से आंगनबाड़ी केन्द्र का भवन निर्मित कर मिसाल कायम की है। बाल विकास विभाग की ओर से इसका विधिवत उद्घाटन शहीद के पिता देशराज तथा माता के करकमलों से करवाया गया। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मशाला रमेश कुमार ने देते हुए बताया कि अभी तक रसेहड़ आंगनबाड़ी का संचालन प्राथमिक स्कूल के कमरे में हो रहा था। तथा देशराज ने अपने शहीद बेटे रजनीश की स्मृति में भवन निर्माण का बीड़ा उठाया तथा स्वयं इस निर्माण कार्य का पूरा खर्चा उठाया है। इस भवन में एक मुख्य कमरे के अलावा रसोईघर व शोचालय का निर्माण भी किया गया है। इस परोपकार के कार्य के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश कुमार तथा पंचायत के प्रधान आशीष, पूर्व प्रधान सुरेंद्र तथा अन्य पंचायत वासियों ने शहीद के परिजनों का इस कार्य के लिए आभार भी जताया है।
What's Your Reaction?






