नगर परिषद कांगड़ा में बैठक का आयोजन, कुछ अहम मुद्दों पर लिया फैसला
शनिवार को नगर परिषद कांगड़ा में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
शनिवार को नगर परिषद कांगड़ा में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षा रेणु शर्मा ने की। इस बैठक में शहर के विकास कार्य में तीव्रता लाने के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक की जानकारी देते हुए रेणु शर्मा ने बताया कि जल्द ही नगर परिषद द्वारा कांगड़ा तहसील चौक में परिषद में पंजीकृत रेहड़ी फड़ी वालों के लिए राजस्व विभाग की भूमि पर 25 खोखे स्थापित करने के साथ साथ नगर परिषद परिसर में बहुमंज़िला पार्किंग का कार्य जल्द चले इसके लिए निदेशालय से अनुमति के पत्र लिखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके साथ कांगड़ा मुख्य बाज़ार में स्थित शौचालय को एक उत्कृष्ट शौचालय बनाया जाएगा।
बैठक की जानकारी देते हुए रेणु शर्मा ने बताया कि इसके अलावा नगर परिषद की दुकानों के किराए ओस्त वैल्यू के आधार पर बढ़ाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर परिषद शहर के क्षेत्र के अतिरिक्त किसी भी अन्य स्थान से कूड़ा नहीं उठाएगी।
उन्होंने बताया कि कूड़ा यंत्र में जगह न होने कि वजह से यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों नगर परिषद द्वारा शहर के कुओं की सफ़ाई करवाई गई है। उनमें से जिन कुओं का पानी पीने योग्य है उनमें मोटर लगा कर लोगो को स्प्लाई दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आगामी 15 अगस्त से पहले नगर परिषद के स्टेडियम की मुरम्मत्त करवाने का निर्णय भी लिया गया।
उन्होंने बताया कि कॉलेज रोड पर स्थित परिषद की दुकानों को भी उखाड़ कर बहुमंज़िला मार्किट तैयार की जाएगी। बैठक में नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी चमन लाल, उपपाध्यक्ष राज कुमारी, पार्षद प्रेम सागर धीमान, सुमन वर्मा, पुष्पा चौधरी, अनुराधा, सौरभ चौधरी, अशोक शर्मा, राकेश महाजन, अनिल चौधरी, करण शर्मा , एसडीओ एव जेई के साथ अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






