वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्यों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा एसडीएम कांगड़ा को एक ज्ञापन सौंपा ।

Dec 12, 2024 - 20:54
 0  207
वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्यों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सुमन महाशा। कांगड़ा

वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा एसडीएम कांगड़ा को एक ज्ञापन सौंपा । जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कड़ी और तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्यों ने ज्ञापन में मांग की है कि सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करे।जो गंभीर चिंता का विषय है। 

वहीं इस दौरान उन्होंने एस डी एम कांगड़ा को शहर में ट्रैफिक जैसी महत्वपूर्ण और गंभीर प्रकृति की समस्याएं भी हैं । जिसमें फल और सब्जी बेचने वालों द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली दर सूचियों का कार्यान्वयन, रेहड़ी-फड़ी वालों के खिलाफ परिषद की सुस्त कार्रवाई, जो पैदल चलने वालों के लिए बाधा उत्पन्न कर रहे हैं सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशु भी लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक मंच कांगड़ा के तमाम सदस्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0