घर से तीसरी बार भागा नाबालिग युवक, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस थाना खुंडियां के अंतर्गत एक नाबालिग युवक द्वारा घर से तीसरी बार भाग जाने का मामला सामने आया है।

प्रदीप शर्मा। ज्वालामुखी
पुलिस थाना खुंडियां के अंतर्गत एक नाबालिग युवक द्वारा घर से तीसरी बार भाग जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डी एस पी ज्वालामुखी आर पी जसवाल ने की है।
जानकारी के अनुसार बीते 19 सितंबर को मन्नू कुमार पुत्र रमेश चंद जाति अनुसूचित गांब अंबारा तहसील, थाना खूंडिया जिसकी उम्र 15 वर्ष है वह अपने घर से किसी को बिना बताए कहीं चला गया है। इस बीच उसकी तलाश परिवार वालों ने अपने स्तर पर की , लेकिन उसका कहीं कुछ पता नही चला, ऐसे में अब परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना में दर्ज करवाई है।
बताया जा रहा है की युवक मानसिक रूप से परेशान रहता है और वह पहले भी घर से वर्ष 2022 और 2023 को घर से भाग चुका है, जोकि बाद में उसे एक बार ज्वालामुखी बस स्टैंड व दूसरी बार नादौन बस स्टैंड से पकड़ा गया था। बहरहाल मामला दर्ज होने के बाद थाना खुडिया ने उपरोक्त मनु कुमार की तलाश शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






