सड़क, स्कूल और स्वास्थ्य की सौगात! विधायक कमलेश ठाकुर ने देहरा में सुनाईं विकास की बड़ी घोषणाएं
देहरा की रजोल पंचायत में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक कमलेश ठाकुर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और कृषि विकास के लिए करोड़ों की घोषणाएं कीं। जानिए कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी देहरा क्षेत्र को।

ब्यूरो रिपोर्ट – देहरा
देहरा विधानसभा क्षेत्र की रजोल पंचायत में शनिवार को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक कमलेश ठाकुर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं, और किसी भी समस्या को लटकने नहीं दिया जाएगा।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में आत्मनिर्भर हिमाचल के लिए कई योजनाएं कार्यान्वित हो रही हैं। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि:
🔹 रजोल पंचायत में ₹11 लाख की राशि सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत
🔹 पूरे पंचायत क्षेत्र में ₹2.41 करोड़ की लागत से सड़कें बनेंगी
🔹 ढलियारा में ₹5 करोड़ की लागत से डे-बोर्डिंग स्कूल, जिसमें ₹2 करोड़ कार्य प्रारंभ के लिए जारी
🔹 मूहल पंचायत में हिम ऊर्जा प्रोजेक्ट से क्षेत्र में रोजगार के अवसर
🔹 कृषि को प्रोत्साहन देने के लिए विधायक निधि से ₹40 लाख स्वीकृति योग्य – क्लस्टर फार्मिंग, फेंसिंग आदि में उपयोग
🔹 अब हर सप्ताह दो दिन पटवारी पंचायत में उपस्थित रहेंगे
🔹 कृषि और पशुपालन जागरूकता सेमिनार जल्द शुरू होंगे
कमलेश ठाकुर ने कहा कि देहरा विधानसभा को प्रदेश का विकास मॉडल बनाया जाएगा और कोई भी काम अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी मुकेश ठाकुर, अधिशासी अभियंता सुरेश वालिया, सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड शांति भूषण, ग्राम पंचायत प्रधान सरन दास, पूर्व जिला परिषद रूमा कौंडल, और अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






