चीन में तेजी से फैल रहा है रहस्यमयी निमोनिया का प्रकोप  

चीन में कोरोना वायरस के बाद अब रहस्यमयी निमोनिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। जिससे अस्पतालों में भर्ती हो रहे बच्चों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है।

Nov 24, 2023 - 12:18
 0  414
चीन में तेजी से फैल रहा है रहस्यमयी निमोनिया का प्रकोप  

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 


चीन में कोरोना वायरस के बाद अब रहस्यमयी निमोनिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। जिससे अस्पतालों में भर्ती हो रहे बच्चों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गुरुवार को बताया कि बीजिंग का कहना है कि फैल रहे संक्रमण में कुछ भी असामान्य नहीं है।
मरीजों की संख्या में तेजी से वृदि होने से स्वास्थ्य अधिकारियों में चिंता पैदा हो गई है। इस बीमारी से अधिकतर बच्चे शिकार हो रहे हैं। 
डब्ल्यूएचओ का कहना है कि चीन में पिछले तीन वर्षों में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों में वृद्धि हुई। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया था कि कोविड-19 उपायों को हटाने अर्थात् इन्फ्लूएंजा और सामान्य जीवाणु संक्रमण के प्रसार के कारण श्वसन संबंधी बीमारियों में वृद्धि हो रही है जो माइकोप्लाज्मा निमोनिया सहित बच्चों को प्रभावित करते हैं। डब्ल्यूएचओ ने चीन से अधिक जानकारी की मांग की है और चीनी अधिकारियों ने इस पर जवाब दिया है कि बीजिंग में फैल रही सांस से जुड़े संक्रमण में कुछ भी असामान्य नहीं है। 
ओपन-एक्सेस सर्विलांस प्लेटफॉर्म प्रोमेड ने पहले ही चीन में फैल रहे इस न्यूमोनिया पर कहा था कि खासतौर से बच्चों को प्रभावित करने वाली ये बीमारी एक महामारी में भी बदल सकती है। 2019 दिसंबर के अंत में जारी एक प्रोमेड अलर्ट ने एक नए वायरस के बारे में एक चेतावनी दी थी। इसे बाद में सार्स-सीओवी-2 के रूप में पहचाना गया। प्रोमेड ने कहा कि यह रिपोर्ट एक अज्ञात सांस की बीमारी के व्यापक प्रकोप की चेतावनी देती है। यह बिल्कुल स्पष्ट नहीं है कि यह प्रकोप कब शुरू हुआ। पर इतने सारे बच्चों का इतनी जल्दी प्रभावित होना सामान्य बात नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया कि यह अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी कि क्या यह एक और महामारी हो सकती है, लेकिन हमें अभी से सावधानी बरतनी चाहिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0