धग्यारा स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने सात दिवसीय विशेष शिविर का किया शुभारंभ
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धग्यारा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया।

रामपाल शर्मा। घुमारवीं
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धग्यारा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। इसके साथ साथ बाल मेले का आयोजन भी किया गया। जिसमें नौ विद्यालयों ने भाग लिया तथा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी गई। इन दोनों कार्यक्रम का शुभारंभ सेवा निवृत्त मंडलीय वन अधिकारी डी० एफ० ओ० सोमदत्त ठाकुर ने किया।
इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य पूनम ठाकुर ने बाल मेले के उपलक्ष्य तथा एन० एस० एस० के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि महोदय ने विद्यार्थियों को विस्तृत रूप से इस तरह के कार्यक्रमों किस तरह से सेवा दी जा सकती है। इस बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा बाल मेले के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए।
What's Your Reaction?






