डंगार स्कूल में मनाया राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगार में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया।

Aug 23, 2024 - 15:53
 0  153
डंगार स्कूल में मनाया राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस

अभिषेक सेठी । डंगार चौक

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगार में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पाठशाला की प्रधानाचार्य रेखा शर्मा ने की । इस अवसर पर पाठशाला में चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में कक्षा आठवीं की प्रियंका ने प्रथम , सातवीं कक्षा की आयुषी ने द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान आठवीं कक्षा की पलक ने प्राप्त किया।

जबकि सीनियर वर्ग में जमा एक की छात्रा अंजलि प्रथम, तमन्ना ठाकुर ने द्वितीय व सानिया शर्मा ने तृतीय स्थान किया। चाहत ,चारवी और अंकिता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसी अवसर पर पाठशाला में भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें चारों सदनों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकिता, द्वितीय स्थान ऋशिता और तृतीय स्थान अंजलि ने प्राप्त किया ।

 पाठशाला प्रधानाचार्य रेखा शर्मा ने सभी को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की बधाई दी व विकसित भारत में विज्ञान के योगदान पर चर्चा की। उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में निरंतर मेहनत करके आसमान की बुलंदियों को छुआ जा सकता है। विद्यार्थी राष्ट्र का भविष्य हैं और उन्हें राष्ट्र प्रगति में बढ़-चढ़कर योगदान देना चाहिए । इस अवसर पर पाठशाला प्रवक्ता यशपाल रनौत, अनुराधा शर्मा,कमला शर्मा, सरला, तिलक धीमान, अनुराधा शर्मा एवं समस्त पाठशाला स्टाफ उपस्थित था ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0