NIFT कांगड़ा में नए बैच के लिए हुआ भव्य ओरिएंटेशन – योग, मेडिटेशन और मोटिवेशनल स्पीकर ने बांधा समा

NIFT कांगड़ा में यूजी 2025–29 और पीजी 2025–27 बैच के लिए तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित हुआ, जिसमें योग, मेडिटेशन और मोटिवेशनल सत्रों के साथ विद्यार्थियों को संस्थान की कार्यप्रणाली से परिचित कराया गया।

Aug 4, 2025 - 11:21
 0  18
NIFT कांगड़ा में नए बैच के लिए हुआ भव्य ओरिएंटेशन – योग, मेडिटेशन और मोटिवेशनल स्पीकर ने बांधा समा

सुमन महाशा, कांगड़ा।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT), कांगड़ा ने अंडरग्रेजुएट (2025–2029) और पोस्टग्रेजुएट (2025–2027) विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का भव्य आयोजन किया।
यह कार्यक्रम 30 जुलाई को विद्यार्थियों के पंजीकरण एवं दस्तावेज सत्यापन के साथ प्रारंभ हुआ। इसमें MFM, M.Des, फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, फैशन टेक्नोलॉजी, एक्सेसरी डिजाइन और फैशन कम्युनिकेशन जैसे विविध कोर्सेज के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

31 जुलाई को दीप प्रज्वलन के साथ हुए उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें

  • श्री ध्रुव डोगरा (डिप्टी डायरेक्टर, यूथ अफेयर्स)

  • श्री अनुराग अरोड़ा (लाइफ कोच, योगी, आर्ट ऑफ लिविंग सीनियर फैकल्टी, गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर)

  • सुश्री अमिशी शर्मा (प्रोफेशनल मनोवैज्ञानिक काउंसलर) शामिल रहे।

निदेशक NIFT कांगड़ा ने विद्यार्थियों को अनुशासन, समर्पण और स्थानीय संस्कृति को अपनाने का संदेश दिया।
श्री अनुराग अरोड़ा द्वारा मेडिटेशन एवं प्राणायाम सत्र का संचालन किया गया जिसमें मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन के गुर सिखाए गए।
श्री ध्रुव डोगरा ने युवाओं को सामाजिक उत्तरदायित्व और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी।

श्री विनोद शर्मा (कैंपस एकेडमिक कोऑर्डिनेटर) एवं श्री दीपक राणा (संयुक्त निदेशक) ने विद्यार्थियों को संस्थागत नीतियों, उपस्थिति नियमों, परीक्षा एवं मूल्यांकन प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक एवं व्यक्तिगत रूप से सशक्त बनाना रहा, जिससे वे अपने आगामी सफर की मजबूत नींव रख सकें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0