ओबीसी महासभा ने सौंपा ज्ञापन: शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण बहाली की मांग तेज़
ओबीसी महासभा ने नूरपुर में कृषि मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपा, शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण बहाल करने की मांग की। मंत्री ने ओबीसी वर्ग के हितों के प्रति प्रतिबद्धता जताई और हाल ही में शहरी निकाय चुनावों में आरक्षण लागू करने का उल्लेख किया।

नुरपुर से रघुनाथ शर्मा की रिपोर्ट
ओबीसी महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को ज्वाली रेस्ट हाउस में कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार से मुलाकात की और विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में ओबीसी छात्रों के लिए आरक्षण बहाल करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ओबीसी वर्ग के हितों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और अब तक इस वर्ग के लिए कई कल्याणकारी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में सरकार ने शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षण लागू करने का निर्णय लिया है, जिससे समाज के पिछड़े वर्ग को राजनीतिक भागीदारी में उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा।
महासभा के पदाधिकारियों ने मंत्री का आभार जताते हुए उम्मीद व्यक्त की कि शैक्षणिक संस्थानों में भी आरक्षण शीघ्र बहाल किया जाएगा।
इस अवसर पर राज्य ओबीसी महासभा के अध्यक्ष कर्नल स्वरूप सिंह कोहली, मुख्य संरक्षक रमेश कौंडल, रिटायर्ड जज राकेश चौधरी, महासभा के जिला अध्यक्ष एम.एल. कौंडल, ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सदस्य महेंद्र चौधरी तथा दिनेश चौधरी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






