प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में कांगड़ा नगर में 20 जनवरी को निकलेगी शोभा यात्रा
श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति के संयोजक विनय गुप्ता, विनोद अग्रवाल, मनु त्रिवेदी ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया की अयोध्या में भगवान प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में कांगड़ा नगर में 20 जनवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी।

सुमन महाशा । कांगड़ा
श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति के संयोजक विनय गुप्ता, विनोद अग्रवाल, मनु त्रिवेदी ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया की अयोध्या में भगवान प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में कांगड़ा नगर में 20 जनवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया की 20 जनवरी को तारा माता मंदिर घुरकड़ी से शोभा यात्रा सुबह 11 बजे शुरू होगी शोभायात्रा तारा माता मंदिर से होते हुए कांगड़ा नगर के बस स्टैंड तहसील चौक नेहरू चौक और कॉलेज रोड होते हुए नगर पालिका मैदान पहुंचेगी ।
इस दौरान नगर परिषद मैदान में भव्य झांकियां के साथ-साथ गायक सौरभ शर्मा, तिलक राज ठाकुर, संजीव कुमार भगवान श्री राम का गुणगान करेंगे। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर से लाइव प्रसारण तारा मंदिर, वीर भद्र मंदिर, बज्रेशरी माता मंदिर कछियारी, ललेहड, मटौर, नटेहड़ , पुराना कांगड़ा, टांडा , खोली 11से 2बजे तक एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा। वही इस दौरान इस्कॉन संस्था द्वारा भी शोभा यात्रा के दौरान भजन कीर्तन एवम जगह-जगह पर भंडारों का भी आयोजन किया जाएगा।
What's Your Reaction?






