एसडीएम कांगड़ा की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजनाओं की बैठक का आयोजन

बाल विकास परियोजनाओं पर एसडीएम कांगड़ा ईशांत जसवाल की अध्यक्षता में उपमंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

Feb 15, 2024 - 17:44
 0  360
एसडीएम कांगड़ा की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजनाओं की बैठक का आयोजन
एसडीएम कांगड़ा की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजनाओं की बैठक का आयोजन

सुमन महाशा । कांगड़ा

बाल विकास परियोजनाओं पर एसडीएम कांगड़ा ईशांत जसवाल की अध्यक्षता में उपमंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी कांगड़ा वंदना कटोच ने एसडीएम कांगड़ा के समक्ष मॉनिटरिंग एवं रिव्यू कमेटी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, टास्क फोर्स कमेटी, पोषण अभियान, अभिसरण, सशक्त महिला कमेटी और सुख आश्रय योजना के कार्यों का विवरण रखा। बैठक में सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर उपस्थित बाल विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एसडीएम कांगड़ा को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। बैठक में एसडीएम कांगड़ा ने कहा धरातल पर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी तरह की योजनाओं के बारे में जानकारी हो इसे सुनिश्चित करना हमारा प्रथम कार्य होना चाहिए, उन्होंने इस पर कार्य करने के लिए सभी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा माता और बच्चे के लिए पौष्टिक आहार सबसे महत्वपूर्ण है, परंतु जागरूकता की कमी के कारण माता और बच्चों के स्वास्थ्य में अनेकों कमियां रह जाती हैं। जिसके कारण बच्चों और माताओं को बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है। उन्होंने लोगों को पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक करने पर काम करने की बात कही।  उन्होंने कहा स्वस्थ रहकर अनेक प्रकार की बीमारियों से दूर रहा जा सकता है लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता पैदा हो इस पर भी हमें कार्य करना चाहिए। बैठक में एसडीएम कांगड़ा सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी वंदना कटोच, बीडीसी अध्यक्ष बबीता संधू, डॉ शिवानी, एजुकेशन ऑफीसर मंजू बाला, एसआई इलमदीन, राजकुमार, अरुण कुमार, राकेश कुमार, दर्पण, रीना कुमारी और आंगनवाड़ी सुपरवाइजर ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0