पुराना कांगड़ा में विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन
पुराना कांगड़ा के प्राचीन इंद्रेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार रात को विशाल जागरण का आयोजन किया गया। साथ ही रविवार को इस मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
पुराना कांगड़ा के प्राचीन इंद्रेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार रात को विशाल जागरण का आयोजन किया गया। साथ ही रविवार को इस मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। विशाल जागरण में हिमाचल की विख्यात गायिका सोनम चौधरी ने एक के बाद एक हिंदी , पहाड़ी एवं पंजाबी भजनों से पूरे माहौल को धार्मिक रंग में रंग दिया। जागरण में पंजाब बटाला से आए कलाकारों द्वारा एक के बाद एक धार्मिक झांकियां निकाल कर खूब समां बांधा। मंच संचालक संदीप चौधरी ने भी अपनी अदाकारी से खूब वाहवाही लूटी। जागरण के आयोजक जय मां भजन मंडली के अध्यक्ष बंटी शर्मा एवं तमाम सदस्यो द्वारा जागरण में आए सैकड़ो लोगों को हल्वा-चने का प्रसाद बांटा गया।
What's Your Reaction?






