आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को वर्ल्ड बैंक से मिला 20 अरब डॉलर का लोन

पाकिस्तान, जो कई वर्षों से गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, ने वर्ल्ड बैंक से एक बड़ी वित्तीय राहत हासिल की है।

Jan 16, 2025 - 11:39
 0  189
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को वर्ल्ड बैंक से मिला 20 अरब डॉलर का लोन

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

पाकिस्तान, जो कई वर्षों से गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, ने वर्ल्ड बैंक से एक बड़ी वित्तीय राहत हासिल की है। वर्ल्ड बैंक ने अगले 10 वर्षों के लिए पाकिस्तान को 20 अरब डॉलर का लोन देने पर सहमति जताई है। यह लोन "कंट्री पार्टनरशिप फ्रेमवर्क" के तहत दिया जाएगा, जिसमें सख्त शर्तें शामिल हैं।

यह राशि वर्ल्ड बैंक की दो एजेंसियों, इंटरनेशनल डिवेलपमेंट एसोसिएशन (IDA) और इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डिवेलपमेंट (IBRD) के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है।

वर्ल्ड बैंक के कंट्री डायरेक्टर नैजी बेनहासिन ने कहा कि यह लोन पाकिस्तान की आर्थिक स्थिरता और सामाजिक सुधार के लिए महत्वपूर्ण है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0