ब्रजेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में पविंदर पठानिया ने बतौर मंदिर अधिकारी संभाला कार्यभार
सोमवार को माता श्री ब्रजेश्वरी मंदिर में मंदिर अधिकारी के रूप में पविंदर पठानिया ने कार्यभार संभाला

सुमन महाशा। कांगड़ा
सोमवार को माता श्री ब्रजेश्वरी मंदिर में मंदिर अधिकारी के रूप में पविंदर पठानिया ने कार्यभार संभाला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें माता की सेवा करने का मौका मिला। उन्होंने कहा इस वह पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ मंदिर के रुके हुए कार्यों को तीव्रता प्रदान करेंगे।
उन्होंने कहा कि मंदिर की सफाई व्यवस्था एवं लंगर व्यवस्था के साथ मंदिर की आय में बढ़ोतरी की जाए इसके लिए सर्वप्रथम कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए वह पूरी तरह से प्रयासरत रहेंगे तथा मंदिर प्रशासन कर्मचारी एवं मंदिर ट्रस्ट के तमाम सदस्यों के साथ तालमेल के ज़रिए मंदिर कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जल्द ही मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के साथ एक बैठक करने के बाद आगामी व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की जाएगी।
बता दें कि मंदिर अधिकारी के पास कांगड़ा नायब तहसीलदार का भी कार्यभार है।
इस मौक़े पर नवनियुक्त ट्रस्ट के सदस्य अशोक हिमाचली, उमाकान्त शर्मा, सदन शर्मा, निशांत चौधरी, अरुण कुमार, मन्दिर के जेई विजय कुमार , युवा कांग्रेस नेता आशीष शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






