हिमरी पंचायत में “एक पौधा मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण प्रक्रिया जारी
शिमला ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम पंचायत हिमरी में"एक पौधा मां के नाम" अभियान के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों सहित महिला मंडल हिमरी, बागड़ी व गढेरी की महिलाओं ने देवदार के लगभग 150 पौधें रोपित किये।

ओम प्रकाश शर्मा । शिमला
शिमला ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम पंचायत हिमरी में "एक पौधा मां के नाम" अभियान के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों सहित महिला मंडल हिमरी, बागड़ी व गढेरी की महिलाओं ने देवदार के लगभग 150 पौधे रोपित किये। ग्राम पंचायत हिमरी के अंतर्गत सभी महिला मंडल, युवक मंडल बरसात के चलते पौधारोपण में अपनी अग्रणी भूमिका अदा करते आ रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों की प्रेरणा के चलते अब तक सैकड़ो पौधे रोपित किए जा चुके हैं।
बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री द्वारा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम “अभियान की शुरुआत की। इस पहल का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से निजात पाना एवं इस धरा के भविष्य को सुरक्षित रखना है।
What's Your Reaction?






