विशेष बीज बुआई अभियान के तहत वन परिक्षेत्रों में बधाह प्रजाति की कलमें की रोपित 

वन मंडल डलहौजी के तत्वावधान में क्रियान्वित किया जा रहे विशेष बीज बुआई अभियान के अंतर्गत बुधवार को तीसरे दिन बधाह प्रजाति की 2500 से अधिक कलमें रोपित की गई हैं।

Dec 6, 2023 - 18:16
 0  450
विशेष बीज बुआई अभियान के तहत वन परिक्षेत्रों में बधाह प्रजाति की कलमें की रोपित 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

वन मंडल डलहौजी के तत्वावधान में क्रियान्वित किया जा रहे विशेष बीज बुआई अभियान के अंतर्गत बुधवार को तीसरे दिन बधाह प्रजाति की 2500 से अधिक कलमें रोपित की गई हैं। यह जानकारी देते हुए वन मंडल अधिकारी डलहौजी रजनीश महाजन ने बताया कि जारी शीत ऋतु के दौरान विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से बीज बुआई सप्ताह के अंतर्गत तीसरे दिन डलहौजी वन मंडल के वन परिक्षेत्रों डलहौजी, बकलोह  चुवाड़ी और भटियात के अंतर्गत बधाह प्रजाति की 2500 से अधिक कलमें रोपित की गई हैं। 
उन्होंने बताया कि इस विशेष बीज बुआई अभियान के अंतर्गत  विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों सहित  विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों, स्थानीय ग्रामवासियों और ग्राम वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों ने श्रमदान कर इस पुनीत कार्य में अपना बहुमूल्य सहयोग दिया  है। 
उन्होंने बताया कि वन मंडल डलहौजी के तहत वन अग्नि से प्रभावित क्षेत्रों  तथा नमी वाले वन इलाकों में बधाह प्रजाति की 2500 से अधिक कलमें रोपित की गई । उन्होंने बताया कि बधाह की कलमें नमी वाले स्थानों पर अधिक प्रभावी पाई जाती हैं तथा बधाह के पेड़ भूमिकटान को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । उन्होंने विशेष कर युवा वर्ग का आहवान करते हुए कहा है कि वे विभाग की इस पहल पर आधारित विशेष बीज बुआई अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के लिए विभाग का सहयोग अवश्य करें। इस अवसर पर ऐसीएफ रवि गुलरिया, आरओ संजीव कुमार, राहुल ठाकुर, रवि कुमार, स्वर्ण पठानिया इत्यादि ने अपना सहयोग दिया ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0