पीरसलूही पोस्ट ऑफिस में डाक समुदाय विकास कार्यक्रम शिविर का किया आयोजन

रक्कड़ तहसील के अंतर्गत पीरसलूही पोस्ट ऑफिस में डाक समुदाय विकास कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया।

Sep 5, 2024 - 19:36
 0  198
पीरसलूही पोस्ट ऑफिस में डाक समुदाय विकास कार्यक्रम शिविर का किया आयोजन

बंटी कश्यप। देहरा

रक्कड़ तहसील के अंतर्गत पीरसलूही पोस्ट ऑफिस में डाक समुदाय विकास कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व राज कुमार निरीक्षक डाकघर, देहरा उपमंडल ने किया। शिविर के दौरान पोस्ट ऑफिस की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। इसके साथ ही, आधार अपडेट कराने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, जिसका लोगों ने भरपूर लाभ उठाया। 

शिविर में कई लोगों ने पोस्ट ऑफिस बचत बैंक और सुकन्या समृद्धि योजना के खाते भी खुलवाए।यह शिविर डाक विभाग की सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने और ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। स्थानीय समुदाय ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और डाकघर की योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0