परवाणू में कार से पर्स चोरी, पुलिस ने 5 घंटे में किए दो आरोपी गिरफ्तार

सेक्टर-4 परवाणू निवासी एक महिला शिकायतकर्ता ने पुलिस थाना परवाणू में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी ।

Jan 28, 2025 - 17:19
 0  243
परवाणू में कार से पर्स चोरी, पुलिस ने 5 घंटे में किए दो आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

सेक्टर-4 परवाणू निवासी एक महिला शिकायतकर्ता ने पुलिस थाना परवाणू में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी । जिससे महिला अपनी कार में अपने बच्चों को ट्युशन के लिये छोडने एस०आर० एकेडमी परवाणू गई थी। गाडी सड़क पर खड़ी करके अपने बच्चों सहित एकेडमी में चली गई । इनका पर्स गाड़ी में ही रह गया था तथा यह गाड़ी लॉक करना भूल गई थी। इनके पर्स में सोने व चांदी के कुछ गहने व नकदी रखे थे। जिसकी नकदी सहित कुल कीमत 64,000/- रू० है। उसके उपरान्त जब यह अपनी कार के पास वापिस पंहुची तो इनका उपरोक्त पर्स कार से गायब था। जिस पर पुलिस थाना परवाणू में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया। इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान पुलिस थाना परवाणू की टीम द्वारा घटनास्थल के सी०सी०टी०वी० फुटेज विश्लेषण के आधार पर वारदात में संलिप्त 02 आरोपियों रोशन कुमार पुत्र श्री हरी राम निवासी बसरिया तह० सुपौल जिला दरभंगा बिहार उम्र 19 वर्ष तथा सचिन कुमार पुत्र श्री उदयपाल निवासी गांव उम्रगांव जिला बकौन यु०पी० उम्र 21 वर्ष को वारदात के करीब 5 घण्टों के अन्दर-2 गिरफतार कर लिया गया है । जबकि वारदात में संलिप्त एक अन्य बाल अपचारी को इसके परिजनों के हवाले किया गया है । आरोपियों द्वारा चुराये गये गहने व नकदी को भी बरामद कर लिया गया है। इन आरोपियों को आज दिनांक 28-01-2025 को माननीय अदालत में पेश किया जा रहा है। इन आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। इस मामले की जांच के दौरान पाया गया है कि आरोपीगण परवाणू में ही अपने परिजनों के साथ झुग्गियों में रहते हैं। मामले में जांच जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0