जो बाइडन और शी जिनपिंग के बीच होने वाली बैठक पर बोले राजा कृष्णमूर्ति, जिस रास्ते पर चीन चल रहा है, उससे पीछे हट जाए
अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति का कहना है कि चीन की अर्थव्यवस्था में हाल के समय में गिरावट आई है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीनी राष्ट्रपति शी

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति का कहना है कि चीन की अर्थव्यवस्था में हाल के समय में गिरावट आई है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच होने वाली बैठक में अमेरिका का पक्ष थोड़ा मजबूत हुआ है। ऐसे वक्त में बाइडन को शी जिनपिंग को कहना चाहिए कि जिस रास्ते पर चल रहे हैं, उससे पीछे हट जाएं। बता दें कि दोनों देशों के शीर्ष नेता अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में आयोजित होने वाली एशिया पैसिफिक इकॉनोमिक कॉपरेशन (APEC) की बैठक में मुलाकात करेंगे।
इस साल जो बाइडन और शी जिनपिंग की यह दूसरी द्विपक्षीय मुलाकात है। इससे पहले इंडोनेशिया के बाली में आयोजित हुई जी20 की बैठक से इतर भी दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई थी। जॉन हॉपकिंस स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज में अपने संबोधन में राजा कृष्णमूर्ति ने कहा 'अब वह समय है, जब हम शी जिनपिंग से कहें कि वह जिस रास्ते पर हैं उससे पीछे हट जाएं। अपने वादे निभाएं, निष्पक्षता से प्रतिस्पर्धा करें, नरसंहार रोकें और अपने आर्थिक और सैन्य आक्रामक रवैये पर रोक लगाएं।'
भारतीय मूल के सांसद ने कहा हालांकि हमें यह मानना होगा कि शी जिनपिंग इनमें से कोई बात नहीं मानेंगे। ऐसे में हमें अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी और ऐसे कदम उठाने होंगे, जो चीनी आक्रमकता से निपट सकें। बता दें कि राजा कृष्णमूर्ति अमेरिका की कमेटी ऑन स्ट्रैटेजिक कंपटीशन के रैंकिंग सदस्य हैं और यह कमेटी अमेरिका और चीन की सत्ताधारी पार्टी चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी के बीच की रणनीतिक प्रतिस्पर्धा पर फोकस करती है। कृष्णमूर्ति ने कहा अमेरिका और चीन की प्रतिस्पर्धा कोई खेल नहीं है ब्लकि यह मूल्यों, आर्थिक मॉडल और दूरदर्शिता का मुकाबला है और इसका हमारी रोजमर्रा की जिंदगी पर असर पड़ता है और हमें इस मुकाबले को जीतना ही होगा।
What's Your Reaction?






