2013- 14 बैच के प्रदेश के हजारों छात्रों को राहत, अब पूरी कर सकते हैं डिग्री
बीकॉम और शास्त्री बैच के छात्रों को स्पेशल चांस दिया गया है।
रोजाना हिमाचल ब्यूरो। शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से बीए, बीएससी, बीकॉम और शास्त्री बैच के छात्रों को स्पेशल चांस दिया गया है। दरअसल यह वो छात्र हैं जो वर्ष 2013-14 में अपनी डिग्री पूरी नहीं कर सके हैं। कार्यकारी परिषद की बैठक से मंजूरी के बाद अब इन छात्रों को डिग्री पूरा करने का एक और मौका दिया गया है। इसके लिए छात्रों को 5000 फीस देनी होगी।
एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो श्यामलाल कौशल ने बताया कि परीक्षा फॉर्म यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन छात्रों की परीक्षा भी अप्रैल में रेगुलर परीक्षाओं के साथ ही होगी और इसके साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि परीक्षा फॉर्म छात्र 28 फरवरी तक बिना लेट फीस के साथ भर सकते हैं।
What's Your Reaction?






