25वीं अंतर बहु तकनीकी खेल प्रतियोगिता के पहले दिन के परिणाम घोषित, जानें डिटेल

हिमाचल प्रदेश के बहु तकनीकी संस्थानों में विशेष स्थान रखने वाले राजकीय बहु तकनीकी संस्थान कांगड़ा में पुरुष वर्ग की 25वीं अंतर- बहुतकनीकी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में कई तरह की प्रतियोगिताएं करवाई गईं जिनके परिणाम कुछ इस तरह से हैं - 

Nov 23, 2023 - 21:23
 0  252
25वीं अंतर बहु तकनीकी खेल प्रतियोगिता के पहले दिन के परिणाम घोषित, जानें डिटेल

सुमन महाशा । कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश के बहु तकनीकी संस्थानों में विशेष स्थान रखने वाले राजकीय बहु तकनीकी संस्थान कांगड़ा में पुरुष वर्ग की 25वीं अंतर- बहुतकनीकी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में कई तरह की प्रतियोगिताएं करवाई गईं जिनके परिणाम कुछ इस तरह से हैं - 

बैडमिंटन में बनीखेत ने तलवाड़ काे 2-0 से, टेबल टेनिस प्रगतिनगर ने किन्नौर काे 3-1 से, वॉलीबॉल में पोंटा साहिब ने किन्नौर काे 2-1 से, कबड्डी में लाहुल-स्पीति ने तलवाड़ काे 44-38 से, बैडमिंटन में रोहड़ू ने लाहुल-स्पीति काे 2-0 से, टेबल टेनिसमें तलवाड़ ने बिलासपुर काे 3-2 से, वॉलीबॉल में रोहड़ू ने सुंदरनगर काे 2-0 से,  कबड्डी में प्रगतिनगर ने पोंटा साहिब काे 49-38 से, बास्केटबॉल में कांगड़ा ने प्रगतिनगर काे 27-23 से, बैडमिंटन में पोंटा साहिब ने किन्नौर काे 2-0 से, टेबल टेनिस में अंबोटा ने बनीखेत काे 3-1 से, वॉलीबॉल में कुल्लू ने लाहुल स्पीति काे 2-0 से, कबड्डी में हमीरपुर ने बिलासपुर काे 44-28 से, बास्केटबॉल में चंबा ने तलवाड़ काे 26-23 से, बैडमिंटन में बिलासपुर ने कुल्लू काे 2-1 से, टेबल टेनिस में कुल्लू ने हमीरपुर काे 3-1 से, वॉलीबॉल में कांगड़ा ने बनीखेत काे 2-0 से, कबड्डी में चंबा ने कुल्लू काे 50-44 से, बैडमिंटन में प्रगतिनगर ने अंबोटा काे 2-0 से और टेबल टेनिस में चंबा ने रोहड़ू काे 3-0 से पराजित किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0