बिलासपुर की रिया शर्मा " किसमे कितना है दम " में बनी डांस कैटिगरी विजेता

रिया शर्मा ने रियलिटी शो "किसमें कितना है दम" में 12-13 वर्ष की डांस कैटेगरी में पहला स्थान हासिल कर हिमाचल का नाम रोशन किया।

Jun 19, 2025 - 22:45
 0  108
बिलासपुर की रिया शर्मा " किसमे कितना है दम " में बनी डांस कैटिगरी विजेता

सुमन महाशा। कांगड़ा

रिया शर्मा जो कि बिलासपुर हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं और आपना कांगडा एंटरटेनमेंट की जिला बिलासपुर की ब्रांड प्रमोटर हैं , उन्होंने टीवी रियलटी शो "किसमे कितना है दम " में डांस कैटिगरी में भाग लिया था जिसमें रिया शर्मा ने 12 साल से लेकर 13 साल की डांस कैटिगरी में सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए विनर का खिताब अपने नाम किया और अपने माता-पिता , गुरुजनों का नाम बिलासपुर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश सहित पूरे भारतवर्ष में रोशन किया। इसके पहले भी बता दें कि रिया शर्मा का टीवी राउंड जब इंस्टाग्राम पर डाला गया था तो वह भी एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।
इस बारे में जब रिया शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने इसका श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता और उन्हें हमेशा सपोर्ट करने वाले बड़ों को दिया जो हमेशा उसे समय-समय पर गाइड करते रहते हैं। रिया शर्मा ने बताया कि माडलिंग और डांसिंग के साथ साथ एंकरिंग के क्षेत्र  में कैरियर बनाना उसका सपना है। रिया शर्मा के बारे में बता दें कि बह एंटरटेनमेंट के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल है और राजकीय उच्च विद्यालय छडोल से अपनी शिक्षा ग्रहण कर रही है इसे स्कूल का नाम भी रोशन हुआ है। रिया शर्मा की माता पूजा शर्मा गृहणी हैं और पिता कमलेश कुमार खेती-बाड़ी का काम करते हैं। इस अवसर पर रिया शर्मा को आयोजकों के द्वारा 5100  रुपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0